
"शिव मोहन जी की ओजस्वी कविता | गणतंत्र दिवस विशेष | AMBU 2025"
35
4________
भारती भाषा संवर्धन संस्थान द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा उत्सव 2025 के अंतर्गत, 26 जनवरी 2025 को विशेष काव्य संध्या "गणतंत्र को समर्पित – एक शाम देश की माटी के नाम" का भव्य एवं अविस्मरणीय आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दुबई से जुड़े प्रतिष्ठित कवि शिव मोहन जी ने अपनी सशक्त वाणी में एक भावनाओं से ओतप्रोत और ओजस्वी काव्य प्रस्तुति दी। उनकी कविताओं में राष्ट्रप्रेम, संस्कृति और मातृभूमि के प्रति गहरी श्रद्धा की झलक मिली, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उनकी प्रभावशाली अभिव्यक्ति और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति ने संपूर्ण वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
हम हृदय से उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया। इस अनमोल साहित्यिक संध्या को औरों तक पहुँचाने के लिए वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर करें!
コメント